मुखिया ने पंचायत सचिव और उसके पुत्र पर दर्ज कराई प्रा/थमिकी

Barbigha:-बीते 31 मार्च को पैसों के लेनदेन को लेकर बरबीघा प्रखंड कार्यालय में घटित हुई मारपीट की घटना में मालदह पंचायत के मुखिया अनामिका कुमारी ने भी प्राथमिकी दर्ज करा दिया है. प्राथमिकी में उन्होंने श्याम शरण प्रसाद सुमन और उसके पुत्र रवि शेखर उर्फ गोकुल पर अपने पति सुधीर कुमार के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी, ₹3 लाख रंगदारी मांगने सहित अन्य प्रकार के आरोप लगाया है.

दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार 31 मार्च को मुखिया अनामिका कुमारी को पंचायत सचिव ने षष्टम वित्त आयोग की योजना चढ़वाने हेतु प्रखंड कार्यालय बुलाया था.इसके बाद मुखिया ने अपने पति को सारा कागजात देकर प्रखंड कार्यालय भेज दिया. अनामिका कुमारी ने आरोप लगाया कि उसके पति को देखते ही पंचायत सचिव और उसके पुत्र ने कहा की पूर्व के काम में 3 लाख रुपया कमीशन के रूप में बकाया मुझे भुगतान कर दो. कमिशन का भुगतान नहीं करने पर पंचायत सचिव ने विभिन्न योजनाओं में मजदूरों को मिलने वाली मजदूरी रोक देने और पंचायत में कोई भी विकास के कार्य नहीं होने देने की बात कही.

बात बढ़ी तो दोनों बाप बेटे ने मिलकर मेरे पति को कार्यालय परिसर में ही पीट दिया. मारपीट के दौरान गले में पहना हुआ सोने का चैन और जब से ₹12000 नगदी निकाल लेने का आरोप भी लगाया गया है. दूसरी तरफ पंचायत सचिव का कहना है कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बुनियाद है. मैं शारीरिक रूप से अच्छम हूं इसलिए मारपीट करने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

गौरतलब हो कि पहले पंचायत सचिव ने विभिन्न योजनाओं में मनमानी तरीके से राशि की निकासी नहीं करने के कारण मुखिया पति पर बीते 31 मार्च को प्रखंड कार्यालय में मारपीट करने का आरोप लगाया था. पंचायत सचिव के प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद मुखिया के द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज करवा दिया गया. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया की पुलिस प्रखंड कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज और प्रखंड कर्मियों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. जल्द ही इस मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *