जिलेभर के पदाधिकारी और विभिन्न प्रमुखों के प्रधान के साथ डीएम ने बरबीघा प्रखंड में किया बैठक

Barbigha:-बुधवार को जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में बरबीघा प्रखंड स्थित प्रखंड सभागार में बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें जिला अंतर्गत विभिन्न महादलित टोलो में 14 अप्रैल से आरंभ होने वाले विकास शिविर के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.बैठक की शुरूआत करते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा इस विकास शिविर की चर्चा करते हुए इसका महत्व पर भी चर्चा की गई.

इस सम्बन्ध में उन्होंने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ही विभिन्न विभागों के प्रधान से इस सम्बन्ध में अब तक की गई सर्वे एवं उनकी तैयारियों के आलोक में समीक्षा की. उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी इस शिविर के क्रियान्वन हेतु सभी पंचायतों के लिए बनाए गए माइक्रो प्लान के अनुरूप कार्य करेंगे.सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी शिविर के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करवाना सुनिश्चित करेंगे एवं जीविका दीदी , विकास मित्र के द्वारा महादलित टोलो से लोगो को लाने की जिम्मेवारी भी दी गई है.

सभी जगह लगने वाले शिविर में टेंट , पानी ,माइक इत्यादि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे.शिविरों में योजनाओं से संबंधित विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाया जाएगा जहां जरूरत के अनुरूप लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा.शिविर से पूर्व भी सर्वे का कार्य डोर टू डोर कराने को कहा गया है कि ताकि कोई भी योग्य लोग वंचित नहीं रहे. कैंप का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किया जाएगा.उक्त स्थल पर साफ सफाई करवाने का निर्देश उन्होंने दिया है.

गौरतलब हो कि बिहार महादलित विकास मिशन बिहार पटना के प्राप्त निदेश के आलोक में सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में विभिन्न योजनाओं के सभी योग्य लाभुकों को विकास योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर दिनांक 14.04.2025 को विशेष विकास शिविर का आयोजन जिला पदाधिकारी शेखपुरा की उपस्थिति में बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के उखदी के महादलित टोलों में की जाएगी ,जिसमें सभी जिला एवं संबंधित प्रखंड के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारि उपस्थित रहेंगे.

जिला पदाधिकारी ने कहा कि विशेष विकास शिविर में अनुसूचित जाति, जनजाति परिवारों को सरकार की 22 योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुकों को उपलब्ध कराया जाना है। जिसमें राशन कार्ड , आवास योजना , आयुष्मान कार्ड , श्रम कार्ड , विधुत, हर घर नल का जल की सुविधा, कौशल विकास, विश्वकर्मा योजना, कृषि, विभिन्न प्रकार के पेंशन, स्वास्थ्य विभाग की योजना, नजदीकी आंगनवाड़ी की इत्यादि योजना शामिल है.बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, सभी वरीय उपसमाहत्र्ता सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारीगण तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारीगण एवं कर्मी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *