जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए सीएनबी कॉलेज हथियावां के संस्थापक सचिव

Barbigha:-सदर प्रखंड के सीएनबी कॉलेज हथियावां में रविवार को संस्थापक सचिव बाँके बाबू को जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ सदानंद सिंह के द्वारा किया गया.मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार शामिल हुए.इस कार्यक्रम में सुंदर सिंह महाविद्यालय मेंहुस के प्राचार्य शिवकुमार सिंह, सीएनबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ रमाकांत प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह, पोषण सिंह कांग्रेस नेता सत्यजीत कुमार सहित कई गण्यमान्य लोग विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल

हुए.सभी लोगों का स्वागत सीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सदानंद सिंह और बड़ा बाबू संजय कुमार के द्वारा पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया गया.इसके बाद कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के द्वारा कॉलेज परिसर में स्थापित बाँके बाबू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया.मौके पर विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि बाँके बाबू एक विद्वान व्यक्ति थे.कॉलेज के संस्थापक सचिव होने के नाते उन्होंने इसके विकास के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया.उनके प्रयास का नतीजा है कि सीएनबी कॉलेज वर्तमान में शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रहा

वही बड़ा बाबू संजय कुमार ने कहा कि कॉलेज आसपास के अलावा दुर दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अध्ययन का सबसे पसंदीदा केंद्र बना हुआ है. कॉलेज ने आज जो भी मुकाम हासिल किया है उनमें बाँके बाबू का बहुत बड़ा योगदान है. मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने भी बारी-बारी से बाँके बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्त्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान शिक्षाविद बताया.इस अवसर पर समाजसेवी संतोष कुमार शंकु, मुखिया जयराम सिंह, देवेंद्र ठाकुर, सुरेश प्रसाद सिंह सहित क्षेत्र के बहुत सारे गणमान्य लोगो उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *