शेखपुरा की दो बेटियों ने उत्तराखंड में किया शानदार प्रदर्शन अब इस खेल में जिले का नाम हुआ रौशन

Barbigha:- विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले शेखपुरा की दो बेटियों ने इस बार पेंटाथलॉन खेल में भी शानदार प्रदर्शन किया है.जिले के रजौरा गाँव की शिवानी और डोवाडीह गाव की प्रतिभा भारती का चयन उत्तराखंड में हो रहे नेशनल गेम्स के लिए हुआ था.मॉडर्न पेंटाथलॉन के नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभा भारती ने तृतीय स्थान जबकि शिवानी कुमारी लेजर रण में चौथे स्थान पर रही.मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के शेखपुरा जिला अध्यक्ष यशपाल ने बताया कि प्रतिभा भारती और शिवानी कुमारी बचपन से ही खेल के क्षेत्र में परचम लहराना

चाहती थी.लेकिन सही गाइडलाइन नहीं मिलने के कारण काफी संघर्ष करती रही.आखिरकार कोच बबलू कुमार के निर्देश पर दोनों ने काफी जुनून के साथ मॉडल पेंटाथलॉन गेम्स को अपनी पहली पसंद बनाकर लगातार मेहनत करती रही.घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पूरे बिहार में भी दोनों का जलवा देखने को मिला था.प्रतिभा और शिवानी ने नाशिक में चल रहे नेशनल गेम्स क्वालीफाई के ट्रायल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर वहां के प्रशिक्षकों एवं चयन करता को नेशनल गेम्स हेतु चयन करने के लिए बाध्य

कर दिया. उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 से 13 फरवरी तक चलने वाले नेशनल प्रतियोगिता में दोनों ने शानदार प्रदर्शन कर इस खेल के प्रति अन्य खिलाड़ियों का ध्यान भी आकृष्ट किया है.मॉडर्न पेंटाथलॉन के सचिव बबलू कुमार ने बताया कि  मॉडर्न पेंटाथलॉन में 5 अलग-अलग इवेंट हैं: जिनमें तैराकी, तलवारबाज़ी, घुड़सवारी, पिस्टल शूटिंग और रनिंग शामिल हैं.पिछली दो इवेंट को ओलंपिक खेल में भी हिस्सा बनाया गया है.जिसे लेजर रन के रूप में जाना जाता है.जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज कुमार , बिहार हैंडबॉल के

उपाध्यक्ष एवं मॉडर्न पेंटाथलॉन के चेयरमैन आचार्य गोपाल, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार , संयुक्त सचिव सौरव कुमार, शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार, राजनंदन शर्मा, सुधांशु शेखर, विनोद कुमार, संजीव कुमार, प्रिंस पीजे इत्यादि ने प्रशिक्षक और खिलाड़ियों को इस सफलता के लिए बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *