शेखपुरा कृषि विभाग में घोटाले पर लगी आंशिक मोहर..भाजपा नेता पवन किशोर के आवेदन पर हो रहा जांच पड़ताल

Barbigha:-कृषि विभाग द्वारा संचालित आत्मा योजना के तहत किसानों के हित मे चलाएं जा रही विभिन्न योजनाओं में लाखों के घोटाला की बात पर आंशिक मोहर लग गई है.भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह पिंजड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया पवन किशोर के द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन के बाद हुए जांच में कई राज खुलकर सामने आ रहे हैं.पवन किशोर ने बीते दिसंबर माह में जिलाधिकारी आरिफ अहसन से मिलकर लिखित आवेदन देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी.उन्होंने घोटाला करने का आरोप आत्मा योजना के जिला स्तरीय लेखापाल संजीव कुमार सिन्हा के ऊपर लगाया था.

आवेदन के साथ-साथ सबूत के तौर पर उन्होंने जिलाधिकारी को कुछ तस्वीर भी उपलब्ध कराया था.दिए गए आवेदन के अनुसार संजीव कुमार सिन्हा के ऊपर किसानों के हित में चलाया जा रहे योजनाओं के सफल संचालन कराए बिना ही राशि निकालने का गंभीर आरोप लगाया है.आवेदन के अनुसार कृषि विभाग के किसी भी योजना में किसानों की पूरी सहभागिता सुनिश्चित नहीं हो पाती है. सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के किसानों को सही तरीके से नहीं मिल रहा है.जबकि योजना से संबंधित राशि की निकासी कागजों पर खुलेआम की जा रही है.उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों के अंदर ही लाखों रुपए की राशि का घोटाला किया गया है.

दरअसल भाजपा नेता ने डीएम को आवेदन के माध्यम से बताया था कि 30 जनवरी 2024 को उद्यान विभाग के कार्यक्रम में आत्मा का बैनर लगाकर पैसे की निकासी कर ली गई थी.दरअसल योजना के तहत 50 किसानों को एक दल को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देने हेतु नवादा जिला के मायाबीघा गांव में स्थित अमित मशरूम सेंटर भेजा गया था.डीएम के आदेश पर जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी द्वारा किसानों को प्रशिक्षण देने संबंधी बात की जांच करवाई थी. जिला कृषि कार्यालय शेखपुरा से 27 जनवरी 2025 को अमित मशरूम सेंटर के पास लिखित रूप से चिट्ठी भेज कर इस संबंध में जवाब मांगा गया था.

जिसके आलोक में केंद्र के संचालक अमित कुमार सिन्हा के द्वारा जबाब प्रेषित करते हुए बताया गया कि 30 जनवरी 2024 को हमारे यहां 50 किसानों का मशरूम उत्पादन से संबंधित प्रशिक्षण लेने की बात बिल्कुल निराधार और गलत है.उस दिन हमारे सेंटर पर किसी प्रकार का कोई प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं हुआ था. अमित मशरूम सेंटर के द्वारा दिए गए जवाब के बाद शेखपुरा कृषि विभाग में हुए घोटाले की बात पर आंशिक रूप से मोहर लग गई है.

अमित मशरूम केंद्र द्वारा जारी किया गया चिट्ठी

 

उधर विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित मशरूम केंद्र द्वारा लिखित रूप से जिला कृषि कार्यालय को जवाब प्रेषित करने के बाद डीएम के स्तर से घोटालेबाज लेखपाल संजीव कुमार सिन्हा के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को उचित कार्रवाई का निर्देश भी दिया है. लेकिन कार्रवाई के नाम पर जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा लेखपाल संजीव कुमार सिन्हा को मुख्यालय से हटाकर घाट कुसुंभा में प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है.

भाजपा नेता पवन किशोर ने आरोप लगाया कि घोटाले की बात लगभग सत्य प्रतीत होने के बाद भी लेखापाल संजीव कुमार सिन्हा को कई बड़े अधिकारी बचाने में जुटे हुए हैं. पैसों के दम पर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला कृषि पदाधिकारी की गतिविधि भी इस मामले में काफी संदिग्ध प्रतीत हो रही है.हालांकि उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह सबूत के साथ कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे. उन्होंने कहा कि यह घोटाला तो महज झांकी है इसके अलावा भी उनके पास कोई अन्य घोटालों के सबूत है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *