Barbigha-शेखपुरा-बरबीघा रोड में माउर गांव के पास पैदल जा रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर यातायात पुलिस के द्वारा तुरंत घायल को रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अव्यवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया.
घायल व्यक्ति की पहचान नालंदा जिला के सरमेंरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर गांव निवासी छोटेलाल प्रसाद के 53 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार के रूप में किया गया है. जानकारी के मुताबिक वे अपने ग्रामीण के साथ बोरिंग गाड़ने का काम करते हैं.गुरुवार की संध्या वह माउर गांव से काम निपटाकर गांव जाने हेतु गाड़ी पकड़ने के लिए पैदल बरबीघा बाजार की तरफ जा रहे थे.उसी समय बरबीघा की तरफ से शेखपुरा की ओर जा रहा तेज रफ्तार बाइक चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बाइक सहित भागने में सफल रहा. इलाज करने वाले डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से घायल की हालत काफी चिंताजनक है.