Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माहुरी मंडल के पास संचालित ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कोचिंग के संचालक मोहन कुमार के द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ आनंद कुमार शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसकेआर कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष कुमार जगदंबा हाई स्कूल के प्राचार्य शशांक कुमार, वरिष्ट शिक्षिका शारदा कुमारी शिक्षक गुलशन कुमार शामिल हुए.
कोचिंग के डायरेक्टर गुलशन कुमार और संचालक मोहन कुमार के द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर आनंद कुमार ने कहा बोर्ड परीक्षा किसी विद्यार्थी के जीवन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण चरण होती है.यह परीक्षा छात्रों को चुनौतियों से निपटने, दबाव को संभालने और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखने के लिए प्रेरित करती है.यह उनके मानसिक और भावनात्मक विकास में मदद करती है, जो आगे चलकर जीवन के अन्य क्षेत्रों में काम आती है.
उन्होंने अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए परीक्षार्थियों को निर्धारित समय में बेहतर उत्तर लिखने के तरीके भी बताएं. वही कोचिंग के संचालक मोहन कुमार ने बताया कि इस बार कुल 120 विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में हिस्सा लेंगे.विद्यार्थियों को पूरी तरह से मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए बीते एक साल के अंदर आठ बार बोर्ड के तर्ज पर परीक्षा ली गई.यही नहीं स्टेट टॉपर में आने वाले संभावित विद्यार्थियों के लिए बोर्ड के तर्ज पर इंटरव्यू का भी आयोजन किया गया.बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले कोचिंग में आयोजित हुई परीक्षा में कुल 17 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किया. जबकि 33 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक और अन्य विद्यार्थियों ने लगभग 80% अंक प्राप्त किया.
कोचिंग के सबसे टॉपर छात्र रहे आयुष रंजन को अतिथियों के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.वही द्वितीय स्थान पर संकेत कुमार और तृतीय स्थान पर रहे रौनक कुमार को भी स्मृति चिन्ह प्रदान की गई. जबकि अन्य विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.डायरेक्टर गुलशन कुमार ने बताया कि हमारे कोचिंग संस्थान से प्रत्येक वर्ष मैट्रिक परीक्षा में स्टेप टॉप टेन में कोई ना कोई विद्यार्थी जरूर आता है.इस बार भी कई विद्यार्थी इस रेस में शामिल है. इसी कोचिंग में पढ़ने वाली होनहार छात्रा प्रिया कुमारी वर्ष 2024 के इंटर परीक्षा में स्टेट टॉपर रही है.
मौके पर सभी अतिथियों के द्वारा परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देकर 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने हेतु विदाई दी गई. मौके पर आइडियाज कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर दीपक कुमार गुप्ता, कॉम्टेक कंप्यूटर सेंटर के डायरेक्टर सुबोध कुमार कोचिंग के शिक्षक राकेश कुमार, अभिषेक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.