बिहार विधान परिषद में शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन
शिक्षकों की वेतन विसंगति और सेवा निरंतरता के मामले में बनेगी कमेटी
पटना।। बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की वेतन विसंगति और सेवा निरंतरता से जुड़ी शिकायत दूर होगी. शुक्रवार को सदन में शिक्षा मंत्री ने इसका आश्वासन दिया है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि स्कूली शिक्षकों की वेतन विसंगति और सेवा निरंतरता का लाभ देने के मामले में शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा कर सरकार इस मामले में उचित निर्णय लेगी.

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधान परिषद की दूसरी पाली में यह घोषणा की. शिक्षा मंत्री विधान परिषद में भाकपा के संजय कुमार सिंह सहित 11 सदस्यों द्वारा लाये गये ध्यानाकर्षण का उत्तर दे रहे थे. विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने शिक्षा मंत्री से पूछा कि कितने दिनों में कमेटी की रिपोर्ट आ जायेगी, सदन को यह बता दें? इस पर हस्तक्षेप करते हुए सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट अप्रैल अंत तक आ जायेगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की वेतन विसंगति और सेवा निरंरता मामले समीक्षा के बाद निर्णय ले लिया जायेगा.

इसके पहले संजय कुमार सिंह ने कहा कि वेतन विसंगति की स्थिति है कि माध्यमिक शिक्षकों से अधिक प्राथमिक शिक्षकों को वेतन मिल रहा है. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि संवर्ग परिवर्तन होने की स्थिति में शिक्षकों की वरीयता प्रभावित नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो शिक्षक 15-20 से कार्य कर रहे हैं, उन्हें सेवा निरंतरता का लाभ तो मिलना ही चाहिए. सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी कहा कि सभी सेवा सवर्ग में वरीयता का लाभ मिलता है.
pncb