वाल्मीकि नगर।। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वाल्मीकि महोत्सव- 2025 का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया.पश्चिम चम्पारण के जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने शॉल और मोमेंटो भेंटकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया.

दीप-प्रज्ज्वलन के पश्चात् बिहार गीत की प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों के द्वारा की गई. महर्षि वाल्मीकि और वाल्मीकिनगर का संक्षिप्त परिचय देते लघु फिल्म का प्रसारण किया गया.

कार्यक्रम के शुरुआत में विधायक विनय बिहारी एवं गायक कलाकार अनुपमा यादव द्वारा गायन प्रस्तुत की गई.

इस अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री – सह-प्रभारी मंत्री, पश्चिम चम्पारण जनक राम, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोती लाल प्रसाद, सांसद सुनील कुमार, विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, विधायक विनय बिहारी, विधायक भागीरथी देवी, विधायक उमाकांत सिंह, विधान पार्षद भीष्म सहनी, विधान पार्षद सौरभ कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ गोपाल सिंह, जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बगहा सुशांत सरोज, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
pncb