सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। बांका जिले के फूली डूमर प्रखंड अंतर्गत मुख्य बाजार खेसर लगातार अतिक्रमण से आम लोगों को साथ-साथ वाहन चालकों को घर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क के दोनों तरफ व्यावसायिक वर्ग द्वारा एवं हाट परिसर को अतिक्रमण कर लेने से धीरे-धीरे सप्ताह में लगने वाली दो दिन हाट का जगह सिमट कर छोटा हो गया है। इसकी शिकायत अंचल अधिकारी फुली डूमर को बराबर सुनने और देखने को मिल रहा था पूर्व के अंचल अधिकारी द्वारा भी खेसर बाजार को अंचल अमीन के माध्यम से कई बार नवी भी कराया गया एवं अतिक्रमणकारियों को अंचल कार्यालय से नोटिस भी निर्गत किया गया था इसके बावजूद भी अतिक्रमण कार्यों के द्वारा अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे थे। वर्तमान अंचल अधिकारी मनोज कुमार प्रत्येक शनिवार को जब खेसर थाना भूमि विवाद मामलों को लेकर जनता दरबार करने आते हैं अपने नजरों से भी अतिक्रमण का हालात देख काफी पास्य तप करते हैं। अंचल अधिकारी मनोज कुमार द्वारा कई बार बाजार के लोगों को प्रचार प्रसार के माध्यम से आगाह करने का काम किया गया है साथ ही कई बार राजस्व कर्मचारी के माध्यम से भी अतिक्रमणकारियों को सूचित करने का काम किया गया है। इसके बावजूद भी मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण करने से बात नहीं आ रहे हैं जिससे खास कर छोटी हो या बड़ी बहन मोटरसाइकिल चालक हो साइकिल चालक हो इन्हें काफी परेशानियों का सामना जालना पड़ता है। कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि पदाधिकारी की भी गाड़ी घंटे रोड में जाम में फंस जाते हैं अंचल अधिकारी द्वारा खेसर बाजार के मुख्य सड़क है हाट परिसर का अंचल अमीन से पुणे नवी करना प्रारंभ कर दिया है और सख्त हिदायत दिया गया है की होली के बाद चलेगा कानूनी डंडा और खेसर बाजार होगा अतिक्रमण मुक्त।