अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा दोनों समुदाय के लोगों को समझाते हुए एक दूसरे से सौहार्द वातावरण में अपने त्यौहार मनाने को लेकर किया अपील।

सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका

बिहार/बाँका। होली और रमजान एक ही समय में हो जाने के कारण अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं थानाध्यक्ष खेसर बालवीर विलक्षण अपने पूरे टीम के साथ पुरानी राता गांव मस्जिद के पास पहुंचकर मुसलमान भाइयों से एवं हिंदू भाइयों से आपसी सामंजस्य आपसी भाईचारा आपसी प्रेम भाव से अपने-अपने त्यौहार मनाने को लेकर दोनों समुदाय के बीच बैठक करते हुए अपील किया गया।

अंचल अधिकारी मनोज कुमार एवं थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने एक दूसरे लोगों को समझाते हुए कहा की सामाजिक वातावरण दुसीत नहीं हो इस पर पुरा ख्याल रखना है। मस्जिद के इमाम को भी कहा गया की आप लोग भी अपना नबाज समय सीमा को ख्याल रखते हुए कर लैंगे। पुरानी राता मस्जिद के इमाम ने भी प्रशासन के बातों को अक्षरसत पालन करने की बात कही है। इसके साथ ही प्रशासन के द्वारा यह भी सख्त हिदायत भी कर दिया है कि अगर किसी तरह से कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करना चाहेंगे तो वैसे व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही अंचल अधिकारी मनोज कुमार थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण अपने सहायक पुलिस पदाधिकारी पुलिस जवानों के साथ मिलकर डलवा मोड़ से खेसर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए शराब मुक्त त्योहार मनाने, फूहड़ एवं अश्लील गाना बजाने डीजे पर प्रतिबंध को लेकर भी अपील किया,

फ्लैग मार्च के दौरान यह भी हिदायत करते गए की आपसी सौहार्द वातावरण अगर किसी के द्वारा बिगाड़ने का कोशिश किया तो वैसे व्यक्तियों पर कानून अपना सख्त रवैया अपनाएगी, साथ ही अफवाहों से काफी दूर रहेंगे। थानाध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि पुरानी राता मस्जिद एवं खजाना मस्जिद में चौकीदार पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे इसके साथ ही और सामाजिक तत्वों पर पुलिस की पौनी नजर बनी रहेगी इस दौरान पुलिस अपना गस्ती लगातार करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *