सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर प्रखंड के फूली डूमर पंचायत के तीन अनुसंधानी पंचायत समिति सदस्य प्रणव कुमार मंडल , पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनन्त साह , पूर्व वार्ड सदस्य सुमित यादव को विधायक मनोज यादव के द्वारा वीडियो कृष्ण कुमार अंचल अधिकारी मनोज कुमार प्रखंड पंचायती राज को पदाधिकारी शशि कुमार सिंह प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव कुमार के मौजूदगी में एवं उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में धावा गांव चल रहे पंचायत सरकार भवन के कार्य को जिला पंचायती राज पदाधिकारी के आश्वासन पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा कार्य को बंद करते हुए अनसन धारियों को विधायक मनोज यादव द्वारा जूस पिलाकर अनशन को समाप्त कराया गया। इस मौके पर उपस्थित विधायक मनोज यादव द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी बांका के आश्वासन पर चल रहे कार्य को बंद कराया गया है। इसी आधार पर आज मैं अनुसंधारियों से वार्ता करते हुए तमाम पदाधिकारी के मौजूदगी में जूस पिलाकर अनसन तुड़वाया गया है। अनशन पर बैठे अनंत शाह ने विधायक मनोज यादव तमाम पदाधिकारी के मौजूदगी में यह सब शब्दों में कहा कि अगर पुणे फिर कार्य अगर प्रारंभ की जाती है। तो उसके विरुद्ध में फिर हम लोग अनशन पर बैठ जाएंगे। जबकि संबंध में विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसा कदापि नहीं होगा। नियम का पालन किया जाएगा और जो उचित होगा इस आधार पर कार्य किया जाएगा इस मौके पर विधायक ने कई विकास योजनाओं की भी चर्चा की उन्होंने यह भी बताया कि पहले सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया था। की बिजजी खरबा बदुआ जलासय डेम सरकार के द्वारा निर्णय लिया गया था कि किसानों के हित को देखते हुए गंगा की पानी पहुंचाई जाएगी। इसके साथ ही सरकार के मुख्य सचिव एवं बिहार सरकार एवं जल संसाधन विभाग के मंत्रियों द्वारा एक और किसानों के हित में बड़ी फैसला ली है जिसमें कोझी डेम में भी अब गंगा की पानी पहुंचाई जाएगी। इस बात को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने जोरदार आवाज में विधायक के नारे लगाए एवं सरकार किस उपलब्धि पर भी जोरदार तालिया से स्वागत किया गया।
कानीमोड मैं निर्माणाधीन बियर के अनियमितता के सवाल पर विधायक ने बताया की पूर्व में भी जल संसाधन विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था। किस में गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं हो रही है पुणे फिर इस सवाल को जल संसाधन विभाग के मंत्री के सामने रखा गया है और उसकी जांच करने की मांग की गई है। उपस्थित सभी पदाधिकारी में कार्यकर्ता के समक्ष विधायक ने अभी कहा कि मैं इस क्षेत्र का विधायक हूं मेरा उत्तरदायित्व होता है। अगर क्षेत्र में कहीं विकास योजनाओं में या किसी भी प्रकार के आंचल या प्रखंड में भ्रष्टाचार व्याप्त है तो उस परिस्थिति में जांचों उपरांत न्याय संगत निर्णय लेते हुए उचित कार्यवाही किया जा सके विधायक ने यह भी कहा कि मुझे इस क्षेत्र की जनता ने जिताया है मैं का प्रतिनिधि हूं प्रतिनिधि होने के नाते जनता की मांगों को भी ख्याल रखना पड़ता है। इस संबंध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशि कुमार से जानकारी लेने पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा जिला पंचायती राज पदाधिकारी के आदेश के आलोक में धावा गांव में चल रहे भवन निर्माण विभाग के द्वारा पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है आगे जांचों उपरांत उचित निर्णय ली जाएगी।