फुलवारी शरीफ, जीरोमाइल, अनीसाबाद, खगौल, सम्पत चक से पुनपुन तक 25 किलोमीटर लंबा जाम

दर्जनों एम्बुलेंस, डॉक्टर की गाड़ियां और अन्य वाहन घंटों जाम में फंसे

फुलवारी में नो एंट्री जोन में ट्रक और भारी वाहनों के प्रवेश से विधायक नाराज, एसपी ट्रैफिक को कॉल कर जताया विरोध

फुलवारी शरीफ,(पटना ) अजित : पटना के फुलवारी शरीफ में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए कई वर्षों तक आंदोलन के बाद हाल ही में सरकार ने इस इलाके में सुबह 6:00 से रात के 9:00 बजे तक भारी वाहनों ट्रकों के प्रवेश पत्र नो एंट्री लगा रखा है उसके बावजूद शनिवार को दिन के 11 बजे तक फुलवारी शरीफ शहर से लेकर खगोल नौबतपुर एन एच 98 अनीसाबाद फुलवारी शरीफ पटना खगौल मुख्य मार्ग न्यू बायपास एन एच 30 बेउर मोड़ सिपारा रामकृष्ण नगर जगनपुरा खेमानी चौक ट्रांसपोर्ट नगर से जीरो माइल एवं पटना संपतचक गया रोड में बेलदारी चक गौरीचक संपतचक सिपारा पुनपुन मार्ग पत्र को भारी वाहनों की कतार लगी रही जिसके चलते इन इलाकों से गुजरने वाले रोजाना यात्री वाहन आम नागरिक को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ा.

नेशनल हाईवे 139 पर करीब 5 घंटे तक लगे भीषण जाम के चलते पटना एम्स आने जाने वाले मार्ग पर भी जाम से लोगों को काफी फजीहत हुई. पटना एम्स आने जाने वाले मार्ग पर कई डॉक्टर की गाड़ियां फंसी रही. वहीं दर्जनों एंबुलेंस इस मार्ग पर जहां-तरह फंसे रहे जिन्हें बमुश्किल किसी तरह आगे रवाना किया जा सका.

फुलवारी शरीफ इलाके में सुबह-सुबह भोर के वक्त से सायरण बजती एंबुलेंस की गाड़ियां के फंसे होने का अंदाजा लोगों को लग गया के इस सड़क पर भीषण जाम लगा हुआ है. लोगों को अंदाजा था कि सुबह 6:00 के बाद नो एंट्री के समय सड़क खाली हो जाएगा लेकिन भारी वाहनों को कतार में लगा देख लो अचंभित रह गए. फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष मशहूद हैदरी को भी पता नहीं चल पा रहा था कि आखिर प्रॉब्लम कहां है, भारी वाहन शहर में जहां तक कैसे फंसे रह गए. नो एंट्री के समय समाप्त होने के बावजूद नो एंट्री वाले एरिया में भारी वाहनों की कैसे प्रवेश दे दी गई. विधायक ने इसकी जांच करने की सरकार से मांग की और दोषियों पर कार्रवाई की भी मांग की है.

विधायक गोपाल रविदास ने नो एंट्री के बाद भी फुलवारी शरीफ शहर में ट्रकों की कतार देख नाराजगी जताई और पटना के ट्रैफिक किसी को फोन कर नाराजगी जताई. विधायक ने कहा कि तत्काल यातायात एसपी और एसएसपी से वार्ता कर भारी वाहनों के परिचालन को तुरंत बंद करें.

विधायक ने स्पष्ट रूप से पूछा कि पूर्व में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई थी, फिर इसे पुनः कैसे शुरू किया गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए भारी वाहनों के परिचालन पर पुनः रोक लगा दी जाएगी. विधायक ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि जनता की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी टू पटना ने बताया कि हाजीपुर में ट्रैफिक की समस्या आ गई थी जिसके चलते जाम लंबा हो गया और जीरो माइल के बाद बायपास पटना गया रोड और फुलवारी शरीफ इलाके तक की गाड़ियां को आने-जाने में देर हो गई. ट्रक चालक नो एंट्री का समय समाप्त होने के बाद भी गाड़ियां नहीं निकाल पाए. उन्होंने बताया कि वह खुद कई घंटे तक गांधी सेतु के पास खड़े होकर ट्रकों के आवा गमन को सुचारु कराया और फिर नो एंट्री वाले लाखों से भारी वाहनों को खाली कराया जा सका.

अजित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *