केन्द्र सरकार ने इस बार मिडिल क्लास पर जबरदस्त मेहरबानी दिखाई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बजट पेश करते हुए घोषणा की कि अब 12 लाख रुपये तक सालाना आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. अब तक 12 लाख रुपये सालाना आय वालों को 71500 रुपये टैक्स देना होता था.
नए टैक्स स्लैब के बाद कितनी सैलरी पर कितना टैक्स देना होगा और कितना फायदा होगा, ये जानते है. अगर आपकी आय सालाना 12 लाख रुपये तक है तब आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा. अगर आपकी आय 13 लाख रुपये है तो उन्हें पहले 88,400 रुपये टैक्स देना होता था, लेकिन स्लैब में बदलाव के बाद अब आपको 66,300 रुपये का टैक्स देना होगा. यानी अब आपको करीब 22,100 रुपये का बड़ा फायदा होगा.
15 लाख सालाना कमाने वालों को पहले 1.30 लाख रुपया टैक्स देना होता था, नये स्लैब के बाद उन्हें सिर्फ 97,500 रुपया देना होगा. यानी अब उन्हें 32,500 रुपये का फायदा होने वाला है. 17 लाख कमाने वालों को अभी एक लाख 84 हजार टैक्स देना होता है, नये स्लैब के बाद अब उन्हें 1.30 लाख टैक्स देना होगा, जिससे उन्हें 54,600 रुपये का फायदा होगा. वहीं अगर आपकी आय 22 लाख रुपये है तो उन्हें पहले 3,40,600 रुपये टैक्स देना होता था, लेकिन स्लैब में बदलाव के बाद अब आपको 2,40,500 रुपये का टैक्स देना होगा.
यानी अब आपको करीब 1,00,100 रुपये का बड़ा फायदा होगा. 25 लाख सालाना कमाने वालों को अभी 4 लाख 34 हजार 200 रुपये टैक्स देना होता है. स्लैब में बदलाव के बाद उन्हें 3 लाख 19 हजार 800 रुपया टैक्स देना होगा, जिससे उन्हें एक लाख 17 हजार 400 रुपये का फायदा होगा.
pncb