बगहा। राजस्व विभाग के वरीय आदेश के आलोक में गुरुवार को नगर के सुसाईटी भवन में जमाबंदी आदि सुधार के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का प्रचार प्रसार नहीं करने के कारण लोगों की कमी साफ साफ नजर आयी। बतादें कि सरकार ने भूमि संबंधित जमाबंदी, खाता, खेसरा, रकबा, सहित अन्य त्रुटि को लेकर सभी सीओ को शिविर लगाते हुए मामलों का निष्पादन करने का आदेश दिय गया है। आदेश के आलोक में नगर के राजस्व कर्मचारी प्रिंस कुमार के अगुवाई में शिविर में कुल 40 लोगों ने अपने अपने आवेदन सुधार के लिए जमा किए। बतादें कि पूर्व में ऑन लाइन करने के दौरान भाड़े के ऑपरेटरों ने भारी पैमाने में जमीन के डाटा में गलती कर दी है। अब इसके सुधार के लिए किसान, भूमि धारक परेशान है लगातार परिमार्जन में सुधार के बाद भी स्थिति सुधरता नहीं देख अब नई पहल की जा रही है। हालांकि राजस्व विभाग के द्वारा इसका प्रचार प्रसार नहीं करने से लोगोंं को जानकारी नहीं होने से लोग शिविर में कम पहुँचे। ज्ञात हो कि सर्वे को लेकर सभी लोग अपने अपने कागजात को अपडेट करने में लगे हुए है। ऐसे में बिचौलिए भी सक्रिय है। याद होगा कि चौतरवा में छापमारी में फर्जीवाड़ा करने वालों के साथ तमाम प्रकार के फर्जी कागजात मिले थे। जिसको देखते हुए उच्च अधिकारियों के आदेश के आलोक में एक शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया जा रहा है।
जमाबंदी आदि की सुधार के लिए एक शिविर का हुआ आयोजन। नही हुआ प्रचार प्रसार
