मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा
पटना।। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में 15 फरवरी को बक्सर जिले को 476.02 करोड़ रुपये से अधिक की 73 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसके तहत 350.13 करोड़ रूपये की 41 योजनाओं का उद्घाटन तथा 125.89 करोड़ रूपये की 32 योजनाओं का शिलान्यास उन्होंने किया.

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने बक्सर जिला अंतर्गत सिमरी बहुग्रामी जलापूर्ति योजना, केशवपुर का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया. इसकी लागत 202.70 करोड़ रूपये है. उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने इस बहुग्रामी जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस बहुग्रामी पेयजल आपूर्ति प्लांट के शुरू हो जाने से सिमरी प्रखंड के 214 वार्डों में स्थित 36760 घरों में आर्सेनिक मुक्त शुद्ध गंगा जल की आपूर्ति पेयजल के रूप में होगी.

बक्सर जिलांतर्गत विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. विभिन्न विभागों एवं जीविका दीदियों ‘द्वारा लगाये गये स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित 703 परिवारों को 2 करोड़ 66 लाख 24 हजार 200 रुपये तथा 12,743 जीविका स्वयं सहायता समूह को 129 करोड़ 75 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया. सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत ई-रिक्शा हस्तांतरण की चाबी, जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जीविका ग्राम संगठन आदर्श, चौगांई तथा सूरज इटाढ़ी में तालाब के जीर्णोद्धार के लिये 2 लाख 10 हजार रुपये हस्तांतरित करने की स्वीकृति पत्र लाभुकों को प्रदान किया.

मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे बिहार में जीविका दीदियां काफी अच्छा काम कर रही हैं. मुख्यमंत्री ने सिमरी प्रखंड के केशोपुर ग्राम में 51.72 किलोमीटर लंबाई की बक्सर-कोईलवर गंगा तटबंध का सुदृढ़ीकरण, कालीकरण तथा सुरक्षात्मक कार्य का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने साइट मैप के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया कि इस कार्य के पूर्ण हो जाने से बक्सर, चक्की, सिमरी, ब्रह्मपुर आदि प्रखंडों की 6 लाख की आबादी लाभान्वित होगी. तटबंध के किनारे के क्षेत्र का व्यवसायिक विकास होगा. साथ ही बक्सर अनुमंडल से डुमरांव अनुमंडल तक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था उपलब्ध होगी. बाढ़ से बक्सर जिला के अहीरौली, अर्जुनपुर, मझरियां, केशोपुर, जवही, नैनीजोर, धर्मगतपुर, नगपुरा, राजपुर, छोटका राजपुर, बड़का राजपुर, राजपुर कला, मियाजीपुर तथा गंगौली जैसे गांवों को सुरक्षा मिलेगी. इसकी कुल प्राक्कलित राशि 18,126.883 लाख रुपये है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस काम को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करें. बक्सर कोइलवर तटबंध का सुदृढ़ीकरण एवं कालीकरण ठीक से हो इसका विशेष रूप से ख्याल रखें. इस काम के पूर्ण हो जाने से लोगों को आवगमन की बेहतर सुविधा मिलेगी और तटबंध के आसपास के इलाके बाढ़ से भी सुरक्षित रहेंगे.

मुख्यमंत्री ने सिमरी प्रखंड के राजपुरकलां पंचायत स्थित ग्राम परसन पाह में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। बक्सर गोलंबर पर पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित होटल विश्वामित्र विहार ‘बक्सर’ के परिसर में बजट होटल के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया. प्रस्तावित बजट होटल के निर्माण तथा होटल विश्वामित्र विहार के पुराने भवन की स्थिति के संबंध में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. प्रस्तावित बजट होटल की प्राक्कलित राशि 24.56 करोड़ रूपये है. बक्सर गोलंबर से ज्योति प्रकाश चौक तक नव प्रस्तावित पथ की चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण ‘फोरलेन’ कार्य का भी मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया. इसकी अनुमानित लागत 4,152.985 लाख रुपये है तथा इसकी लंबाई 3 किलोमीटर है.

अधिकारियों ने इस पथ की चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण संबंधी कार्य की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि वर्तमान में वीर कुवँर सिंह सेतु एवं समानान्तर नये सेतु के निर्माण से पटना-आरा-बक्सर होते हुए बलिया (उत्तर प्रदेश) तथा बलिया से बक्सर होते हुए आरा एवं सासाराम की तरफ जानेवाली 2500-3000 भारी व्यवसायिक वाहनों के परिचालन के कारण गोलम्बर (बक्सर) के पास प्रायः दुर्घटना एवं जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. 3-लेन ब्रिज परियोजना के एलाइनमेंट को बक्सर गोलम्बर से 4.05 कि०मी० पहले दलसागर/चुरामनपुर/अहिरौली क्षेत्र के पास से विस्तारित करने से मुख्यतः नगर परिषद, बक्सर क्षेत्र एवं एन०एच०-922 पर जाम की समस्या का निदान होगा. वीर कुंवर सिंह सेतु पर भारी व्यावसायिक वाहनों का भार भी कम होगा। इस काम के पूरा हो जाने से बक्सर शहर से होकर उत्तर प्रदेश राज्य की ओर जाने वाली वाहनों के परिचालन के साथ ही विभिन्न अवसरों पर बक्सर जिला के पूर्वी क्षेत्र से आने वाली वहनों से उत्पन्न जाम की समस्या से निजात मिलेगी. मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग द्वारा बक्सर के रामरेखा घाट के समीप एक्सपेरिएंस सेंटर, रेस्टोरेंट, संपर्क पथ सहित पर्यटकीय विकास कार्य का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया. इसकी प्राक्कलित राशि 13.24 करोड़ रुपये है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने रामरेखा घाट का निरीक्षण कर घाट को विकसित करने संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मुख्यमंत्री के आगमन पर रामरेखा घाट के पंडों एवं पुजारियों द्वारा शंखनाद एवं डमरु बजाकर उनका अभिनंदन किया गया.
pncb