‌‌‌ कुंभ यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के जीएम व डीएम-एसपी ने किया स्टेशन का निरीक्षण

-सुविधाएं और सुरक्षा दोनों पर हुई गहन मंत्रणा, तैनात होंगे अधिकारी व अतिरिक्त पुलिस
बक्सर खबर। कुंभ मेले के कारण सिर्फ प्रयागराज ही नहीं सभी रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ी है। और इसी बीच नई दिल्ली के स्टेशन पर हुई घटना ने रेलवे के सरकार दोनों को परेशान कर दिया है। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा इन दोनों विषय पर गहन समीक्षा चल रही है। बिहार का बक्सर स्टेशन भी उनमें से एक है। जहां से बड़ी संख्या में यात्री कुंभ जा रहे हैं। जिसका आकलन करने बुधवार को हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम (महाप्रबंधक) छत्रसाल सिंह दानापुर रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) के साथ पहुंचे।

उन लोगों ने तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। स्टेशन के बाहरी परिसर से लेकर, प्लेटफार्म व सीढ़ियों का मुआयना किया। इसके कुछ घंटे बाद ही डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी शुभम आर्य भी स्टेशन पहुंचे। पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान डीएम ने कहा यहां लगभग चालीस ट्रेनें रोज गुजरती हैं। उनके अलावा कुंभ की स्पेशल ट्रेनें भी चल रही हैं। इस दौरान कई बार भीड़ अत्यधिक होने की सूचना मिलती है। इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। शनिवार और रविवार को काफी भीड़ हो रही है। साथ ही आगे महाशिवरात्रि है।

स्टेशन का निरीक्षण करते रेल जीएम क्षत्रसाल सिंह व डीआरएम जयंत कुमार

उस समय भी स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो सकते हैं। इन सभी के लिए यहां आवश्यकता के अनुरूप दंडाधिकारी और अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात करने की बात हो रही है। एसपी शुभम आर्य ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हम लोग आवश्यक तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। सभी सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया है। जब ट्रेन आए अथवा यात्री चढ़ रहे हों। उस समय प्लेटफार्म पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *