कुम्भ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत चार घायल

न्यूज़ विज़न। बक्सर
प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बृहस्पतिवार को एनएच 922 पर कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। जिसमे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा अचानक विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन से बचने के प्रयास में कार असंतुलित होकर पलट गई।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज निवासी डॉक्टर जितेंद्र केशरी अपनी पत्नी समेत अन्य लोगों के साथ महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गए थे वहां से लौटने के दौरान हादसा हुआ। हादसे में डॉक्टर जितेंद्र केसरी की पत्नी संजू केसरी की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि सभी लोग दो दिन पहले बक्सर के ब्रह्मपुर से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए निकले थे लौटने के दौरान यह हादसा हो गया। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें चार लोग घायल हो गए हैं। दो घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य दो को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति से जा रही थी। कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के किसागढ़ के पास सामने से एक वाहन आ रहा था, जिसे बचाने के प्रयास में चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

 

कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही, घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था कराई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सामने से आने वाला वाहन कौन था और हादसे की असली वजह क्या थी।इस हादसे की खबर मिलते ही मृतक महिला के परिवार में कोहराम मच गया। संजू केशरी के पति डॉ. जितेंद्र केशरी मत्स्य विभाग में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी की अचानक हुई मृत्यु से परिवार और गांव में मातम का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *