न्यूज़ विज़न। बक्सर
विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस जिला इकाई ने कपड़ा बैंक का शुभारम्भ किया। जिसमे सैकड़ो विधवा को कपड़े सहित अन्य राशन सामग्री दिया गया। हर महीने की 11,12,13 तारीख को भी विधवाओं को राशन दिया जाता है। मगर इस बार ह्यूमन राइट्स सोशल जस्टिस के बैनर तले कपड़ा बैंक का उद्घाटन कर सभी को वस्त्र दिए गए और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय प्रणाली को और मजबूत करने की बात कही गई।
ज्ञात हो की बीते वर्ष दिसंबर से कपड़ा बैंक का शुभारम्भ किया गया था जिसमें शहर के मुसाफिर गंज, रेलवे स्टेशन, दरिया शहीद बाबा से लेकर बक्सर जिले के हर गांव में कंबल वितरण किया गया था। मगर इस बार निदेशक एवं बिहार सचिव डॉक्टर दिलशाद आलम ने कहा कि कपड़ा बैंक हर साल वैसे गरीबों मजदूरों को मदद करेगा। जिनके लिए वस्त्र लेना कठिन होता है पैसे के अभाव में उन लोगों को नए कपड़े मुहैया कराए जाएंगे और राशन सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। गरीबों के हक के लिए यह संस्था हमेशा आगे रहती है। मौके पर संस्था के सदस्य रौशन, नासिर हुसैन, रोशन कुमार, रुखसाना, उषा, नसीम, अंबिया खातून, रोशनी कुमारी, अंजली कुमारी, मंजु देवी, इम्तियाज अंसारी, प्रदीप राय, विनोद कुमार, अरुण सहित अनेकों लोग मौजूद थे।