न्यूज़ विज़न। बक्सर
शराब को लेकर छापेमारी करने मल्लाह चकिया गयी मुफसिल थाने को बड़ी सफलता हाथ लगी, पुलिस को छपेमारी के दौरान 15.845 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ 1,59,600 नगद राशि बरामद की गई। साथ ही दो लोगो को गिरफ्तार किया गया।
मुफसिल थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी होली पर्व को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शराबबंदी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस विभिन्न जगहों पर शराब की टोह में छापामारी की गई। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि मल्लाह चकिया में शराब स्टोर कर रखी गई है। जहा पुलिस पहुंच छापेमारी की इस दौरान 15.845 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ 1,59,600 नगद राशि बरामद की गई। इसके साथ दो अभियुक्त सलीम अंसारी एवं सिराज अंसारी को गिरफ्तार किया गया। जो रिश्ते में चाचा-भतीजा है।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया शराब की टोह में मल्लाह चकिया से 15.845 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ 1,59,600 नगद राशि बरामद की गई। इस मामले सलीम अंसारी व सिराज अंसारी को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे कागजी कार्रवाई के पश्चात जेल भेजा जाएगा।