बक्सर ने दिखाया दम, 2-0 से जीतकर फाइनल में बनाई जगह, रोमांचक मुकाबले में पटना को हराया

दूसरा सेमीफाइनल आज, फाइनल 22 फरवरी को               बक्सर खबर। स्थानीय किला मैदान में समाजसेवी व प्रतिष्ठित जननेता अधिवक्ता शशि कुमार यादव की 19वीं पुण्यतिथि पर आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट सह श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत भव्य तरीके से हुई। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी कृष्णानंद सिंह एवं राजद नेता राजेश यादव ने संयुक्त रूप से किया। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में बक्सर और पटना की टीमें आमने-सामने रहीं। मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना का परिचय दिया। हेडर, पेनाल्टी शूटआउट, कॉर्नर और सटीक पासिंग ने मैच को और भी रोमांचक बना दिया। बक्सर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया।

टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को शाम तीन बजे सीवान और खैराबाद के बीच खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मुकाबला 22 फरवरी को शशि कुमार यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित होगा, जिसमें जिले के गणमान्य लोग श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उद्घाटन के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि निमतुल्लाह फरीदी, निर्मल कुशवाहा प्रदेश महासचिव राजद, राजू ठाकुर वार्ड पार्षद, राजेश यादव युवा राजद, अजहर खान, बबलू यादव युवा राजद प्रदेश महासचिव,जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि परमानंद यादव,राम एकबाल सिंह कुशवाहा सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।

किला मैदान में खिलाड़ियों के साथ अतिथि व अन्य।

मैच के दौरान मुख्य रेफरी दिनेश सिंह ने खेल का संचालन किया, वहीं सहायक रेफरी चंदन कुमार, दिनेश यादव और निर्भय कुमार पांडेय रहे। कमेंट्री का जिम्मा विक्की जयसवाल ने संभाला। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में दीपक यादव, चंदन यादव, बबलू यादव, हरेश यादव, निरंकारी जी, विश्वा जी, नंदन यादव और राहुल यादव की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *