न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। बैठक में उपस्थित नगर परिषद/निकाय के पदाधिकारियों को न्यायालय NGT के आदेशों का पालन करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया। किसी भी प्रकार का कूड़ा गंगा नदी के किनारे डंपिंग न किया जाय।
रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की समीक्षा के क्रम में परियोजना निदेशक बुडको अनुपस्थित पाए गये। जिन्हे जिला गंगा समिति की आगामी बैठक में उपस्थित होकर अद्यतन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णत: प्रतिबंधित करने हेतु सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत/नगर परिषद को निर्देशित किया गया कि व्यापक रूप से छापेमारी करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उसका प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन को निर्देश दिया गया कि गंगा ग्रामों में डोर टू डोर कचरा उठाव सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करेंगे। गोकुल जलाशय के सीमांकन हेतु भूमि सुधार उप समाहर्ता डुमरांव को आवश्यक करवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।