न्यूज़ विज़न। बक्सर
समाजसेवी सह अधिवक्ता शशि यादव की 19वीं पुण्यतिथि पर किला मैदान में चल रहे तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल उत्तर प्रदेश के खैराबाद और और बिहार के सिवान के बीच मैच खेला गया।जिसमे सिवान ने तीन-एक अंतर से खैराबाद को हराकर फाइनल में जगह सुरक्षित कर लिया। शनिवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच बक्सर और सिवान के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31 हजार रुपये नकद और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 21 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
शुक्रवार को दूसरे सेमिफाइनल मैच का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला, चौसा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार यादव, समाजसेवी सह पूर्व पार्षद राजेश यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथियों ने कहा कि शशि यादव का ऐसा व्यक्तित्व था कि उन्हें भुला पाना मुश्किल ही नहीं असंभव है। आज भी वे जिलेवासियों के दिलों में वे बने हुए हैं। उद्घाटन के पूर्व मंचासीन अतिथियों ने समाजसेवी सह अधिवक्ता शशि यादव के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौके पर संतोष भारती, पूर्व प्रमुख अनिल पासवान, उपेंद्र सिंह, ललन सिंह कुशवाहा, रामएकबाल उर्फ मंत्री जी, मो सलीम, जुबैर मियां, दीपक सिंह, मो असलम, गणेश यादव, श्यामजी यादव, अजहर खां मौजूद थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में अायोजक सरफराज सैफी, मो इजहार, नंदन, वार्ड पार्षद राहुल यादव, चंदन यादव, बब्लु, उदित सम्राट, दीपक यादव, विश्वा का योगदान सराहनीय रहा।