न्यूज़ विज़न। बक्सर
संत निरंकारी मिशन बक्सर द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के तहत स्वच्छ जल स्वच्छ मन अभियान के कड़ी में रविवार को सुबह 7 बजे से सैकड़ों की संख्या में निरंकारी सेवादारो ने रामरेखा घाट की साफ सफाई की साथ ही लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने का अपील भी किये।
सफाई अभियान के दौरान बक्सर ब्रांच की मुखी आरती केशरी ने जानकारी देते हुए बताया की निरंकारी मिशन के चौथे सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिवस पर प्रत्येक वर्ष 23 फरवरी को सफाई अभियान का आयोजन पूरे भारत वर्ष मे किया जाता है। यह लगातार तीसरा वर्ष है रामरेखा घाट की सफाई कार्यक्रम के पूर्व सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, इत्यादि जगहों की सफाई की जा चुकी है।
मौके परजदयू जिला अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष अतिपिछड़ा विष्णु प्रजापति, वादल इंचार्ज राधेश्याम चौधरी, महिला सेवादल इंचार्ज रीना, अजय वर्मा, सुजय सिंह, अमरेंद्र साह, आशुतोष राम, श्यामसुंदर, रणधीर सिंग राठौड़, दीपक केशरी, महाराज, मुन्ना, सोनी सिंह, सतेंद्र, विष्णु, चंदा, सुनीता, मीना, संजय समेत अनेको लोग शामिल रहे।