न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पुलिस ने रविवार को गांव के ही नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस सम्बन्ध में धनसोई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनसोई थाना के पटखवलिया गांव की एक नाबालिग लड़की ने गांव के दो युवक शशि कुमार और रघुनाथ कुमार पर रेप करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे लड़की ने बताया था कि शनिवार को दिन के करीब 4 बजे वह गांव के बधार में घास काटने गई थी। इसी बीच दोनों ने उसे पकड़ लिया और रेप की घटना को अंजाम दिया। धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के पश्चात तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना के आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।