महाशिवरात्रि पर्व पर जिले के सभी प्रमुख शिव मंदिरो एवं गंगा घाटों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु सोमवार को डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुर तथा समाहरणालय सभाकक्ष में ब्रीफिंग किया गया। इस दौरान निर्देशित किया गया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल 25 फ़रवरी के अपराह्न 2 बजे से 26 फ़रवरी को स्थिति सामान्य होने तक प्रतिनियुक्त रहेंगे।

एसडीओ/डीएसपी बक्सर एवं डुमराँव अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर आश्वस्त हो लें कि 25 फ़रवरी के अपराह्न 2 बजे से 26 फ़रवरी को स्थिति सामान्य होने तक सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने-अपने स्थान पर पहुँच चुके हैं अथवा नहीं। साथ ही आवश्यकतानुसार अतिरिक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। प्रतिनियुक्त किये गये दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को यह व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी कि वे अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक स‌द्भाव को बनाये रखने में तत्परता बरतेंगे तथा एक दूसरे के साथ निकट सम्पर्क रखेंगे ताकि विधि-व्यवस्था बनी रहे। यदि कोई विवाद उत्पन्न हो जाय तो दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल उसे सुलझाने का अविलम्ब प्रयास करते हुए इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देंगे।

सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण, नियमन हेतु प्रबंधन तथा भगदड़ जैसी आपात परिस्थिति से बचने तथा शिवरात्रि पर्व पर शिवालयों तथा मंदिरों में जलाभिषेक हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधापूर्वक आवागमन तथा भीड़ नियंत्रण हेतु सभी प्रमुख देवालयों में भीड़ के देवालय में प्रवेश तथा निकास हेतु अलग-अलग मार्ग निर्धारित किया जाना, भीड़ के नियंत्रण हेतु बैरिकेडिंग की व्यवस्था, पुलिस (पुरुष/महिला) बल, दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ मंदिर प्रबंधन, वालेन्टियर्स तथा स्वयं सेवी संगठनों का सहयोग लिया जाय, मंदिर परिसर तथा उसके आस-पास आवश्यकतानुसार सी०सी० टी०वी० तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाय, यातायात एवं अन्य भीड़ के दबाव के स्थानों पर बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट इत्यादि की व्यवस्था की जाय, अत्यधिक भीड़ के दबाव के बिंदुओं पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं अन्य सभी व्यवस्था कर ली जाय, किसी आपात परिस्थिति से निपटने के लिए चिकित्सक दल तथा ऐम्बुलेंस की व्यवस्था की जाय, कतिपय मंदिरों के निकट स्नान कुण्ड तथा नदी घाट है, जहाँ जलाभिषेक के पूर्व श्रद्धालु स्नान करते है तथा जल लेते है। ऐसे स्थानों पर स्नान कुण्ड तथा नदी घाट में सुरक्षा घेरा बनाया जाय। आवश्यकतानुसार गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जाय, किसी प्रकार के अफवाहों का त्वरित खंडन की जाय। इस हेतु अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर एवं डुमराँव सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।


सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रांर्गत महत्वपूर्ण स्थलों/स्नान कुण्ड आदि स्थलों पर बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव स्वयं समीक्षा करते हुये महत्वपूर्ण स्थलों पर बैरिकेडिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांर्गत चिन्हित घाटों/स्नान कुण्ड पर गोताखोर आदि की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। नदी/तालाब में रखे गये नाव पर लाल झण्डा बाँधकर, नाव पेन्ट कराकर उस पर आवश्यक सूचना यथा तालाब गश्ती दल, नाव की क्षमता अंचल कार्यालय का नाम अंकित कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भीड़ को देखते हुए पार्किंग स्थल चिन्हित करते हुए भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर को निर्देश दिया गया कि ब्रह्मपुर मंदिर क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्किंग सुनिश्चित कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि मंदिर परिसर के आस-पास जितने नंगा तार है, उन्हे कवेरेड कराते हुये प्रतिवेदन संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा ब्रह्मपुर में बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर तथा बक्सर में रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर अपने स्तर से कनीय अभियंता/बिजली मिस्त्री आदि की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे तथा स्वयं इसका पर्यवेक्षण करेंगे। बीडीओ ब्रह्मपुर एवं बक्सर को निर्देश दिया गया कि मंदिर परिसर के बाहर अवस्थित मंच पर एक बैनर के साथ माइक की व्यवस्था करेंगे तथा कर्मी /पर्यवेक्षक/पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे। थानाध्यक्ष, ब्रह्मपुर / बक्सर नगर उक्त स्थलों पर आवश्यकतानुसार चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। जहाँ से महत्वपूर्ण जानकारियाँ लगातार श्रद्धालुओं के बीच में दी जाए एवं लगातार माइक के द्वारा श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने एवं क्रमानुसार दर्शन करने हेतु प्रचारित कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव से समन्वय स्थापित कर चिन्हित स्थानों पर अग्नि शाम का एक-एक यूनिट तैयारी हालत में प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। विशेष तौर पर ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर एवं मॉडल थाना, बक्सर के पास प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र बक्सर ब्रज वाहन के साथ आधा दंगा पार्टी की प्रतिनियुक्ति बक्सर नगर थाना एवं आधा दंगा पार्टी डुमरांव थाना पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव के अधीन करेंगे जो निर्देशानुसार दिये गये कार्य का संपादन करेगा।

संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी बक्सर जिला को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रांर्गत श्रद्धालुओं के स्नान हेतु चिन्हित घाटों/ तालाबों में स्नान करने एवं जल लेने के क्रम में सतर्कता बरतना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही गोताखोरों, महाजाल, लाईफ जैकेट आदि का आवश्यकतानुसार व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव उक्त आदेश का अनुपालन कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे एवं चिन्हित घाटों पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तथा चिकित्साकर्मी, गोताखोर आदि की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

नजारत उप समाहर्ता बक्सर को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव से समन्वय स्थापित कर चिन्हित घाटों/स्थलों पर आवश्यकतानुसार विडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव, संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मंदिर के निकट स्नान कुण्ड तथा नदी घाट है, जहां जलाभिषेक के पूर्व श्रद्धालु स्नान करते है तथा जल लेते है नदी घाट में सुरक्षा घेरा एवं रोशनी की व्यवस्था तथा गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय बक्सर जिला को निर्देश दिया गया कि नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत साफ-सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था कराने के साथ आवश्यक चिन्हित स्थानों पर बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित जिला आपदा शाखा में चिन्हित भवन में कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या-06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के सम्पूर्ण प्रभार में श्री शशांक सिंह, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, बक्सर (मो०-8860345249) रहेंगे। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर एवं डुमराँव को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्रांर्गत संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। साथ ही अनुमंडल स्तर पर क्यू०आर०टी० एवं नियंत्रण कक्ष की स्थापना करते हुए पदाधिकारी/कर्मी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि एक एम्बुलेंस एवं चिकित्सक टीम जीवनरक्षक दवाओं के साथ तैयार हालत में रखेंगे। जिला एवं अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार का प्रबंध करेंगे तथा अस्पताल में रोस्टर के अनुसार दिन/रात शल्य चिकित्सक,  आवश्यक दवाइयों एवं प्राथमिक उपचार का प्रबंध करेंगे। उक्त अवसर पर भीड़ को देखते हुये इस संदर्भ में विशेष एहतियाती कार्रवाई की जाय एवं 24×7 Ambulance की सेवा उपलब्ध रखी जाय। महाशिवरात्रि को निर्धारित स्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी, बक्सर एवं डुमराँव से समन्वय स्थापित कर एम्बुलेंस एवं चिकित्सक टीम जीवनरक्षक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव / पुलिस उपाधीक्षक साईबर थाना बक्सर सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाए रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे।

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 25 फ़रवरी के अपराह्न 2 बजे से 26 फ़रवरी तक अथवा स्थिति सामान्य होने तक बक्सर अनुमण्डल का अनुमण्डल पदाधिकारी, बक्सर (मो0-9473191241)/ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर, (मो०-9431800090) तथा डुमराँव अनुमण्डल का अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरॉव (मो०-9473191242) / अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, डुमरॉव (मो0-9431800091) अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सम्पूर्ण विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे एवं महाशिवरात्रि पर्व में आवश्यकतानुसार दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। महाशिवरात्रि पर्व, 2025 के अवसर पर दिनांक 25.02.2025 के अपराह्न 02:00 बजे से 26.02.2025 तक अथवा स्थिति सामान्य होने तक विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता (राजस्व), बक्सर (मो०-9473191240) एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), बक्सर (मो0-9431800092) रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *