जीयर स्वामी जी के सानिध्य में बुधवार को पुरवा गांव में शिव विवाह महोत्सव का आयोजन

-ब्रह्मपुर धाम के पास एनएच 922 पर आयोजित है श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ
बक्सर खबर। महाशिवरात्रि के अवसर पर पूज्य संत जीयर स्वामी जी महाराज द्वारा बुधवार को शिव विवाह महोत्सव का मनाया जाएगा। यह आयोजन जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के समीप पुरवा गांव में आयोजित किया गया है। प्रयागराज के कुंभ स्नान के उपरांत पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज बक्सर पधारे हैं। बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर से कुछ दूरी पर पुरवा गांव एनएच किनारे स्थित है। जहां श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन है। इसी कड़ी में बुधवार को यहां उत्सव की तैयारी है।

पूज्य स्वामी जी ने पूछने पर बताया वैष्णवाचार्य भगवान शिव का विवाह उत्सव दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगा। और संध्या समय तक चलेगा। यह गांव बक्सर-आरा एनएच 922 पर स्थित है। पास में ही आरा जिला की सीमा भी लगती है। बुधवार को यहां बिहार, यूपी और झारखंड के अनेक श्रद्धालु उत्सव में शामिल होंगे। इसको लेकर भव्य व विशाल आयोजन स्थल बनाया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। स्वामी जी के प्रिय शिष्य रजनीकांत पांडेय उपाख्य मुन्ना पांडेय ने बताया यज्ञ स्थल एनएच से लगा हुआ है। बक्सर से सीधे आप ब्रह्मपुर पहुंचे। वहां से लगभग 500 मीटर आगे ही यज्ञ स्थल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *