‌‌‌ प्यार में धोखा, पहली के रहते की दूसरी शादी, अब हुआ पूरे परिवार पर केस

– दूसरी पत्नी ने लगाया मारपीट करने का आरोप, गोद में है चार वर्ष बेटा
बक्सर खबर। शादी-शुदा व्यक्ति दूसरी शादी करे तो वह आफत मोल लेने वाली बात है। ऐसा ही धोखा रामावती कुमारी के साथ हुआ है। बानबांध की इस युवती ने ऐसी व्यक्ति से प्यार किया जो शादीशुदा था। हालांकि तब उसे यह पता था या नहीं। लेकिन, अब जब कि वह अपना हक मांगने कृष्णकांत मिश्रा के दरवाजे पर पहुंची तो उसके साथ मारपीट हुई। जिसकी शिकायत उसने नगर थाने में दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कृष्णकांत मिश्रा, उनकी पहली पत्नी व बेटे आदि को भी आरोपी बनाया गया है।

पीड़िता रामावती कुमारी के आवेदन में कहा गया है कि, वर्ष 2015 में मैंने कृष्णकांत मिश्रा से शादी की थी। मुझे वह किराए के मकान में रखते थे। हम लोग पति-पत्नी की तरह साथ रहते थे। एक पुत्र भी हुआ। जिसकी उम्र लगभग चार वर्ष है। इस बीच वह दूरी बनाते गए। जब कभी मैं उनसे घर ले चलने को कहती तो बात टाल देते। वे शहर के सुमेश्वर नाथ इलाके में रहते हैं। पिछले कुछ माह से उन्होंने मुझे अकेला छोड़ दिया है। मैं एनजीओ में काम कर अपना जीवन यापन कर रही हूं।

पिछले दिनों मैं सुमेश्वर स्थान स्थित उनके घर गई। तो अंदर से उन लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया। जब आवाज देने लगी तो उनका युवा पुत्र बाहर आया और मुझे वहां से खदेड़ने लगा। हंगामा होते देख कृष्णकांत मिश्रा की पहली पत्नी भी सामने आई। मेरे साथ सभी ने मिलकर मारपीट की और जातिसूचक गालियां दी। उनके पुत्र ने मेरा मंगलसूत्र भी खींच लिया। जिसका मूल्य 35 हजार रुपये है। कुल मिलाकर आवेदन में एससी एसटी व मारपीट तथा लूट की धाराओं का वर्णन किया गया है। पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *