यूपी से गांजा लेकर आ रहे तीन युवक गिरफ्तार, कार जब्त

-पूछताछ के बाद पुलिस ने भेजा जेल, दो युवक गैर प्रदेश के
बक्सर खबर। औद्योगिक थाने की पुलिस ने साढ़े बारह किलो गांजा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पीसी के दौरान यह जानकारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दी। उनके अनुसार सफेद रंग की बलेनो कार से गांजा लेकर गंगा सेतु के रास्ते यह युवक गुरुवार की शाम जिले की सीमा में दाखिल हुए। इसकी गुप्त सूचना थाने को मिली। हमारी टीम ने उस कार को एनएच पर निरंजनपुर पेट्रोल पंप के समीप रोका। तलाशी के दौरान सफेद बैग में रखा 12.480 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

इन युवकों के नाम प्रिंस कुमार (27) पिता विनय सिंह ग्राम सिताबदियारा, थाना रिविलगंज, जिला छपरा, अरविंद गुप्ता पिता उमाशंकर गुप्ता, ग्राम जगदीशपुर, थाना बलेसर, जिला गाजीपुर, अरमान अंसारी पिता अखलाक अंसारी, ग्राम नोशपुर, थाना कास्माबाद, जिला गाजीपुर है। पूछताछ की कार्रवाई पूरी होने के बाद इन तीनों को आज शुक्रवार के दिन जेल भेज दिया गया। इनके पास से मोबाइल फोन भी मिले हैं। जिसे पुलिस ने अपने पास जब्त कर लिया है। यह भी छपरा जाने की तैयारी में थे। पीसी के दौरान अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *