न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क ने शुक्रवार को तीन सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा। इसके पूर्व बुद्धिस्ट इंटरनेशनल जिला प्रभारी रवि रंजन सिंह के नेतृत्व में सदस्यों ने अंबेडकर चौक पर प्रदर्शन किया।
बक्सर बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के सदस्यों ने अपने ज्ञापन में महाबोधि टेम्पल एक्ट 1949 काला कानून तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि महाबोधि महाविहार पूर्णत: बुद्धिस्ट स्थल है, महाबोधि महाविहार को तत्काल प्रभाव से बौद्धों को सौंपा जाय। उन्होंने उपरोक्त मांगों को मानकर बौद्धों के साथ न्याय प्रदान करने का आग्रह राष्ट्रपति से किया है। मौके पर यादव संतोष नागवंशी, डॉ शिव बदन गुप्ता, रवि कुमार मौर्य, राजू कुमार मौर्य, अरविंद कुमार सिंह यादव, मनोज कुमार, मुन्नी मौर्य, गोरखनाथ पासवान, पारसनाथ सिंह, नीतीश कुमार शर्मा, किशोर नाथ प्रसाद, अखिलेश कुमार सिंह यादव, संजीत कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।