नप बोर्ड की बैठक में परिसदन गेट के दोनों तरफ खाली जगह पर मनोरंजन स्थल बनाने का निर्णय 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय के सभाकक्ष में बोर्ड की बैठक नप की चेयरपर्सन कमरून निशा की अध्यक्षता में हुयी। इस दौरान एजेंडों के बारे में सभी पार्षदों को बताया। वहीं एजेंडा की कॉपी सभी पार्षदों को भी उपलब्ध कराई गई। बैठक की शुरूआत सफाई मित्रों को ट्रैक सूट, टी-शर्ट, कैप, दस्ताना, जूता, मास्क एवं महिलाओं को साड़ी देकर किया गया। मौके पर सफाई मित्रों को आईडी कार्ड, बीमा एवं आवश्यक किट वितरण।

 

बैठक के दौरान नप कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी सफाई कर्मियों एवं सफाई मित्रों को हर हाल में फूल ड्रेस में रहना है। उन्होंने कहा कि यह पहल सफाई मित्रों की कार्य सुविधा एवं सम्मान को ध्यान में रखते हुए की गई है। आईडी कार्ड से उनकी पहचान सुनिश्चित होगी, जबकि बीमा सुरक्षा से वे किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षित रहेंगे। साथ ही, ट्रैक सूट, टी-शर्ट, कैप,जूता,मास्क उनके कार्य को अधिक सहज बनाएंगे। महिलाओं के लिए साड़ी का वितरण उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होंने कहा कि सफाई मित्र हरे रंग के ड्रेस कोड में और डोर टू डोर कचरा उठाव करने वाले सफाई मित्र नीले रंग के ड्रेस में काम करेंगे।

 

बैठक में सशक्त स्थाई समिति की गत बैठक की संपुष्टि पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही विकास योजनाओं पर चर्चा हुई। बक्सर किला स्थित सर्किट हाउस के गेट के बाहर दोनों तरफ खाली जमीन पर मनोरंजन स्थल बनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, अंजू सिंह, राजू कुमार राय, गुड्‌डु कुमार, दिलीप कुमार के अलावा पार्षद चक्रवर्ती चौधरी, हिटलर कुमार सिंह, जगदीश कुमार, दीपक सिंह, बृज किशोर उपाध्याय, रिंकी गुप्ता, तमन्ना खातुन, आरती कुमारी, सपना कुमारी समेत अन्य पार्षद मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *