न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को नियर रेलवे क्रासिंग ईटाढी ग्लोबल विजडम स्कूल के बच्चों को “शैक्षणिक भ्रमण” कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से मुंडेश्वरी माता, पायलट बाबा, तारा चंडी माता का मंदिर शामिल रहा।
भ्रमण में मुंडेश्वरी माता का सीढ़ियों का चढ़ाई का लुफ्त शिक्षक और बच्चों के द्वारा लुफ्त उठाया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में बस को निर्देशक प्रकाश पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उप निर्देशक अमित पांडेय, प्रधानाचार्य निशा राय के साथ अन्य शिक्षक और शिक्षिका मौजूद रहे। शैक्षिक भ्रमण में अद्भुत आनन्द शिक्षक और बच्चों ने खुब लुफ्त उठाया। शैक्षिक भ्रमण का समापन 7 स्पाइस (सासाराम)में भोजन के साथ किया गया।