‌‌‌ बिरला ओपन माइंड स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

– शहर के सबसे भव्य स्पोर्ट्स अकादमी की हुई शुरुआत, राष्ट्रीय खिलाड़ी दीक्षा व निधि का हुआ सम्मान
बक्सर खबर। बिरला ओपन माइंड स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और बेहतर प्रदर्शन किया। इस दौरान शहर के सबसे भव्य सुसज्जित स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारंभ हुआ। जिसमें विशेष तौर पर वुशु खिलाड़ी दीक्षा व उनकी बड़ी बहन निधि को आमंत्रित किया गया। उन्होंने विद्यालय में खेल के प्रति छात्रों के प्रोत्साहन की प्रशंसा की। आज ऐसे विद्यालय भी हैं जहां बाल्यकाल से ही बेहतर खेल का वातावरण है और कुशल प्रशिक्षण भी।

विद्यालय के निदेशक इंजीनियर अंकुर राय, निधि, दीक्षा, बलवंत सिंह व प्राचार्य ने कार्यक्रम का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। निदेशक ने अपने संबोधन में कहा गांधी जी ने बताया है। खेल बालमन को एकाग्र करने और स्वस्थ तन-मन के लिए बहुत जरूरी है। बोमीस भी इस विषय को ध्यान में रखकर छात्रों को वह हर सुविधा दिला रहा है। जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो। हमारे यहां स्वीमिंग से लेकर, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस, फुटबॉल, क्रिकेट का बेहतर मैदान व स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध है। आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की क्रिकिंगडम क्रिकेट अकादमी द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

-छात्रों को पुरस्कृत करते निदेशक व अन्य

जो बाहर के छात्रों के लिए उपलब्ध होगा। प्रतियोगिता के दौरान बेहतर करने वाले छात्रों को निदेशक अंकुर राय, नेशनल खिलाड़ी दीक्षा व निधि ने भी पुरस्कृत किया। दोनों दिन के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ी बहनों को आमंत्रित किया गया था। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने समय निकाला और अपने अनुभव के अनुरूप छात्रों को ज्ञान भी दिया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य एसएन पुनिया ने सभी का अभिनंदन किया। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के समन्वयक विकास तिवारी ने कहा। हमारे यहां नामांकन का दौर जारी है। इस संबंध में जानकारी के लिए कोई भी अभिभावक 9229447330 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *