48 पेटी ब्लु लाईम देशी शराब के साथ पांच गिरफ्तार, हथियार एवं कारतूस बरामद 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सोमवार को बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता तब हाथ लगी जब मुफसिल थाना क्षेत्र में उतर प्रदेश से शराब की खेप लेकर बक्सर की ओर ट्रक एवं दो कार आ रहे थे। जिनके पास हथियार और कारतूस भी बरामद हुआ।

डीएसपी धीरज कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर एसपी शुभम आर्य के निर्देशनुसार मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु चौसा के समीप वाहन जांच किया जाने लगा जिसमें दो कार तथा एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया जिसे रूकवाकर विधिवत तलाशी ली गई तलाशी के दौरान कार के अंदर 5 व्यक्ति उपस्थित पाये गये तथा कार की डिक्की में 8 पेटी शराब पाया गया तथा कार के डैशबोर्ड में बने बोर्ड मे लोहा निर्मित एक देशी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस पाया गया। ड्राइवर सीट के पीछे बने कवर या थैले में देशी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस पाया गया। ट्रक की विधिवत तलाशी लेने पर 40 पेटी ब्लु लाईम देशी शराब पाया गया।

 

 

गिरफ्तार आरोपियों में राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलहरा गांव के उमेश राय के पुत्र गौतम कुमार राय उर्फ़ अमन राय पर पूर्व में मुफसिल थाना में हत्या के प्रयास, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। धनसोई थाना क्षेत्र के चचरिया गांव निवासी उमेश कुमार पांडेय के पुत्र दीपक कुमार पांडेय, राजपुर थाना क्षेत्र के तिलकापुर गांव निवासी रमन चौहान के पुत्र रामप्रवेश चौहान, इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुरा निवासी सुनील कुमार ओझा के पुत्र राघो कुमार ओझा, धर्मपुरा देवकुली निवासी श्रीधर ओझा के पुत्र सतीश कुमार ओझा शामिल है। जिनके पास से  ब्लु लाईम देशी शराब 431.800 लीटर, देशी कट्टा-02 एवं  जिंदा कारतुस 2 बरामद हुआ है। साथ ही उक्त गाड़ियों को विधिवत जब्त कर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी के दौरान टीम का नेतृत्व डीएसपी धीरज कुमार ने किया ने किया जबकि टीम में डीआईयू के पुलिस अवर निरीक्षक युसूफ अंसारी, विकास कुमार, थानाध्यक्ष मुफसिल अरविन्द कुमार, थानाध्यक्ष राजपुर संतोष कुमार के साथ मुफसिल एवं राजपुर थाना के सशत्र बल शामिल रहे।

वीडियो देखें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *