न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को 30 बिहार बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल रितेश रंजन की अध्यक्षता में श्रम कार्यालय, आई.टी.आई. के समीप नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का कार्यक्रम हुआ। जिसमें जिले के सभी स्कूल और कॉलेज के एन.सी.सी. कैडेटों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इसी बीच श्रम कार्यालय के अधिकारी ने नशा करने से होने वाली हानि के बारे में कैडेट्स को अवगत कराया और बताया की नशे की लत से लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं होती है। नशे से लीवर खराब होने, हृदय संबंधी रोग, सांस संबंधी समस्याएं और शरीर में तंत्रिका तंत्र को हानि जैसे कई रोग हो सकते है। नशा करने की समस्या से छुटकारा पाने का उपाय है, जिस पर ध्यान देने की आवश्यक है। नशा मुक्ति अभियान के मौके पर 30 बिहार बटालियन के नायब सूबेदार चन्द्रशेखर सिंह, सूबेदार अरबिन्द सिंह और बी.एच.एम. राहुल कुमार सिंह मौजूद रहे।