न्यूज़ विज़न। बक्सर
डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर मंदिर इलाका निवासी अधेड़ प्लाई व्यवसायी ने पंखा में धोती से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया वही घटना की जाँच भी कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरांव नगर थाना क्षेत्र के जवाहर मंदिर इलाके के रहने वाले 55 वर्षीय सुनील कुमार चौरसिया प्लाई का व्यवसाय करते थे। जिन्होंने अपने घर में लगे पंखे में धोती का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है। वही पुलिस सूत्रों कि मानें तो आत्महत्या की बॉडी देखकर प्रतीत होता है कि सोमवार की रात को फांसी लगाई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को फंदे से उतार कर कागजी कार्रवाई करते हुए। जांच में जूट गयी है। वहीं एफएसएल की टीम भी बुलाई गई है। वहीं मृतक की बेटी सुमेधा चौरसिया की मानें तो उनकी मां की मौत लगभग तीन साल पहले कैंसर से हुई थी। जिसके बाद पिता जी कर्ज में हो गये थे। अब फांसी जैसी घटना को अंजाम क्यों दिए है। अब पुलिस जांच में सामने आयेगी।