न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार NSUI के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर प्रसाद ने संगठन विस्तार करते हुए कई जमीनी छात्र नेताओं को प्रदेश कमेटी में पदाधिकारी के रूप में महत्ती जिम्मेदारी सौपी है। इसी क्रम में बक्सर NSUI के छात्र नेता ईशान त्रिवेदी को प्रदेश महासचिव की अहम जिम्मेदारी दी गई है।
ईशान त्रिवेदी को प्रदेश महासचिव मनोनीत किए जाने पर बक्सर जिला NSUI के सदस्यों ने मिठाई बांट काफी हर्ष व्यक्त किया है कई सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए ईशान त्रिवेदी को बधाई दी । पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने व राहुल गांधी की के विचारों को प्रदेश के माध्यम से जनता जनता तक पहुंचाने के साथ छात्रों की आवाज को बुलंद करने का आश्वासन ईशान त्रिवेदी ने दिया है। इनकी कर्मठता देख पार्टी में नई जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर ईशान त्रिवेदी ने कहा, “मैं एनएसयूआई के वरिष्ठ नेताओं का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझ पर यह विश्वास किया है। मैं बिहार के छात्रों के हित में काम करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरी तरह से समर्पित हूँ। मैं एनएसयूआई के माध्यम से बिहार के छात्रों को एक मजबूत और सशक्त आवाज देने के लिए काम करूँगा।