न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को डीडीसी डॉ महेंद्र पाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 एवं आई०टी०सी० सुनेहरा कल के द्वारा पंचायती राज, मनरेगा एवं जीविका अभिसरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में किया गया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पंचायत स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाने को लेकर कार्य योजना तैयार किया गया। स्वच्छता मित्र ऐप पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण को सही ढंग से प्रदर्शित करने, यूजर चार्ज कलेक्शन हेतु ट्रेनिंग दी गई। इस कार्यशाला में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सभी प्रखंड समन्वयक एल०एस०बी०ए०, सभी बीपीएम जीविका एवं कार्यपालक सहायक एलएसबीए उपस्थित हुए।
कार्यशाला में स्वच्छता अभियान को गति देने पर बल दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला मे जिला पंचायत राज पदाधिकारी, WASH आईटीसी के टीम लीडर अजित कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, CB &ICE अनिल कुमार, आई टी सी के जिला समन्वयक भीम कुमार इत्यादि उपस्थित थे।