-नए शोरूम में हैं एक से बढ़कर एक शानदार व किफायती परिधान
बक्सर खबर। होली के त्यौहार में लोग नए कपड़े खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में शानदार और किफायती कपड़े कहां मिलेंगे। इसके बारे में सोचते हैं। अगर आप भी इस बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि हम आपको ऐसे शोरूम से परिचित करा रहे हैं। जो शानदार व आकर्षक तथा किफायती कपड़ों से भरा हुआ है। क्योंकि अभी कुछ दिन पहले ही इसका शुभारंभ हुआ है। इस वजह से इसमें एक से बढ़कर आकर्षक डिजाइन के कपड़े उपलब्ध हैं।
खासकर युवाओं के लिए तो यहां मन को लुभाने वाले परिधान मिल जाएंगे। हम बात कर रहे हैं क्लॉक एंड डेकर शोरूम की। यह पीपी रोड में पुरानी कचहरी के सामने एलन सॉली शोरूम के ऊपरी मंजिल पर स्थित है। इसके प्रोपराइटर दौलत चंद गुप्ता ने बताया होली को ध्यान में रखते हुए कंपनी दो की खरीद पर एक कपड़ा मुफ्त दे रही है। आप चाहें शर्ट, पैंट खरीदना चाहते हों अथवा जिंस व टी शर्ट। आपको हर तरह के कपड़े छूट के साथ मिलेंगे। आप सीधे शोरूम विजिट कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)