-तीन की तलाश जारी, मोबाइल बना गिरफ्तारी का आधार
बक्सर खबर। राजपुर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। व कुछ नकद राशि भी। इसका खुलासा शनिवार को धीरज कुमार सदर डीएसपी ने किया। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि राजपुर थाना के पुरैनी खुर्द गांव में 31 जनवरी की रात दिवाकर सिंह के घर में चोरी हुई थी। रात के वक्त घर में दाखिल हुए चोर वहां से रुपये, गहने, कीमती कपड़े और मोबाइल फोन भी उठा ले गए थे।
इसमें दो चोर फिलहाल पकड़े गए हैं। जिनके नाम लालू मुसहर ग्राम रसेन व प्रकाश मुसहर ग्राम राजपुर, दोनों थाना राजपुर शामिल हैं। इनके पास घर से चुराया मोबाइल फोन था। जिसका इस्तेमाल करते ही यह पुलिस की रडार में आ गए। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि चोरी के आभूषण विनोद, भुअर व डब्लू मुशहर के पास है। जो राजपुर के ही रहने वाले हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पीसी के दौरान राजपुर के थानाध्यक्ष संतोष कुमार भी मौजूद रहे।