सद्भावना, प्रेम और समागम का प्रतीक है होली – सुमन श्रीवास्तव
बीआरएन बक्सर । कायस्थ परिवार के प्रदेश संयोजक सह भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अधिवक्ता सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कायस्थ समाज के लोगों के द्वारा कायस्थ समागम सह होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता शिवपूजन लाल व संचालन वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा के द्वारा किया गया। उक्त मिलन समारोह स्टेशन रोड स्थित आदर्श गौशाला के प्रांगण में किया गया, जिसमें जिले के सम्मानित कायस्थ समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोग भी उपस्थित रहे।
उक्त मिलन समारोह में कायस्थ संरक्षण मंडल के संरक्षक धन्नू लाल प्रेमातुर, भाजपा नेता डाॅ० संजय सहाय ,शशी भूषण वर्मा, गुरु लाल ,डॉ राजेश सिन्हा उपस्थित रहे।इस मौके पर अधिवक्ता सुमन श्रीवास्तव ने कहा कि होली एक बहाना है। खासकर इस अवसर पर एक दूसरे के शिकवा शिकायत को भुलाकर एक दूसरे से मिलाप का अवसर है होली। यह एक दूसरे के साथ सद्भावना, प्रेम और समागम का प्रतीक है। यह सनातन संस्कृति को जिन्दा रखने की अपील करता है। होली रंगों का त्योहार है और यह एक रंग में रंगने की आगाज करता है। संबोधन के क्रम में सभी वक्ताओं ने कहा कि हिन्दू धर्म के लिए सबसे पवित्र गौ माता को माना गया है। गौ माता साक्षात लक्ष्मी जी का रुप होती है , इसलिए कायस्थ समाज के द्वारा गौ माता की पूजन के साथ होली की शुरुआत की गयी। हम सभी का लक्ष्य गौ माता की पूजा को बढ़ावा देना है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश सिन्हा, प्रकाश सिन्हा ,मनन जी श्रीवास्तव, जयन्त कुमार सिन्हा , रवि लाल ,आदित्य कुमार वर्मा, नीरज लाल ,अरविंद कुमार श्रीवास्तव ,सौरभ सिन्हा ,माधव श्रीवास्तव, अशोक लाल एवम सत्येंद्र लाल उपस्थित रहे।