-सीट, डैशबोर्ड और डिक्की में छिपाई थी शराब बक्सर खबर। बिहार-उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित चौसा के कर्मनाशा नदी पुल चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। तस्करों ने कार की बॉडी, गेट, सीट, डिक्की और डैशबोर्ड में तहखाने बनाकर शराब छिपा रखी थी। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो यूपी से बिहार शराब लेकर आ रहा था। चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि होली को देखते हुए यूपी से बिहार आने वाले वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है। इसी दौरान यूपी नंबर प्लेट की मारुति सुजुकी कार यूपी 16 एएफ 4130 को रोका गया। पहली नजर में कार सामान्य लगी, लेकिन जब गहन जांच की गई, तो सीट और गेट के अंदर शराब के पैकेट छिपे मिले।
पुलिस ने मौके से यूपी के आजमगढ़ जिले के सठिया चौक निवासी मो. आरिफ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने दावा किया कि उसे कार में छिपी शराब की जानकारी नहीं थी और वह सिर्फ वाहन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा रहा था। हालांकि, पुलिस इस मामले में तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है। अफसर चॉइस की 180 एमएल के 143 टेट्रा पैक और 8 पीएम ब्रांड के 180 एमएल की 560 बोतलें जब्त किया गया है।