न्यूज़ विज़न। बक्सर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित तनिष्क शो रूम में महिलाओ के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें शहर की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर तनिष्क के बिजनेस एसोसिएट दीपक पांडे द्वारा विश्व भर में महिलाओं के सशक्तिकरण, सम्मान देने, सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन में महिलाओं द्वारा प्राप्त की गयी उपलब्धियों और लिंग समानता पर बल देने के लिए सरकार तथा समाज के साझा प्रयासों को सराहा। उन्होने बताया कि आज के युग में प्रत्येक महिला को शिक्षित होना चाहिये और गरीब एवं निस्सहाय परिवार की कम से कम एक लड़की को शिक्षित करने एवं उसको संबल देना चाहिये, जो कि देश एवं समाज को विकास की गति में सार्थक होगा। श्री पाण्डेय ने इस अवसर पर यह भी बताया कि तनिष्क में सभी महिला कर्मचारियों के साथ अपने पेशेवर हितों के साथ निजी जीवन के हितों का पूरा ख्याल रखा जाता है ताकि महिलाओं के सर्वांगीण विकास को बल दिया जा सकें।
इसके साथ साथ तनिष्क(बक्सर) “वेडिंग सीजन पर अभी तक का सबसे आकर्षक ऑफ़र लाया है। जिसमे सोने के आभूषणों के प्रत्येक ग्राम पर 101 रुपए के छूट के अलावा गोल्ड के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20% तक और हीरे के आभूषणों के वैल्यू पर 25% तक की छूट है। इसके अलावा, किसी भी ज्वैलर्स से खरीदे गए अपने पुराने सोने पर 100 %तक एक्सचेंज वैल्यू भी पा सकते हैं। नियम एवं शर्तें लागू!