न्यूज़ विज़न। बक्सर
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी सशक्तिकरण एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, बक्सर के विद्यार्थियों ने न्यायालय परिसर में एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं की स्थिति को सशक्त बनाना तथा नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह उपस्थित रहे। साथ ही, फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार, एडीजे फर्स्ट विजेंद्र कुमार, एडीजे द्वितीय पी. डी. मिश्रा सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
नुक्कड़ नाटक से दिया समाज सुधार का संदेश:
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने महिला सशक्तिकरण और नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर समाज को जागरूक करने का कार्य किया। विद्यार्थियों ने अपने सशक्त अभिनय और प्रभावशाली संवादों के माध्यम से यह संदेश दिया कि महिलाओं को उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जाना चाहिए और समाज में नशे की प्रवृत्ति को जड़ से खत्म करना अत्यंत आवश्यक है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक:
कार्यक्रम के दौरान लोक नृत्य, कविता पाठ एवं समूह गायन जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिनमें भारतीय संस्कृति की समृद्धि और महिलाओं की शक्ति को दर्शाया गया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश दिया।
मुख्य अतिथियों ने सराहा बच्चों का प्रयास:
मुख्य अतिथि हर्षित सिंह (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) ने अपने संबोधन में कहा कि “बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में जागरूकता लाने का एक प्रभावी माध्यम है। महिला सशक्तिकरण और नशा मुक्ति जैसे गंभीर विषयों पर इस प्रकार के प्रयास सराहनीय हैं।” वहीं, फैमिली कोर्ट के न्यायाधीश श्री मनोज कुमार ने बच्चों के उत्साह और जागरूकता प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवाओं की भागीदारी से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। अन्य न्यायिक अधिकारियों ने भी इस आयोजन की सराहना की और स्कूल प्रशासन एवं विद्यार्थियों के प्रयासों को प्रोत्साहित किया।
विद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त:
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के प्रशासन एवं शिक्षकों ने इस सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों, छात्रों एवं उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय ने आगे भी ऐसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया, जिससे बच्चों में सामाजिक चेतना और नेतृत्व क्षमता का विकास हो। इस कार्यक्रम ने बक्सर न्यायालय परिसर में उपस्थित सभी लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया और महिला सशक्तिकरण एवं नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।