न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के बाबा नगर डिफेन्स कॉलोनी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम में अलौकिक होली स्नेह-मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़े ही धूमधाम से और शांतिपूर्ण ढंग से होली के आध्यात्मिक मूल्यों को चरितार्थ करते हुए अलौकिक होली मनाई गई ।
होली मिलन कार्यक्रम के दौरान संस्था की संचालिका रानी दीदी ने बताया कि होली अर्थात पवित्रता का प्रतीक, होली माना हम परमात्मा के हो लिए। जिस प्रकार होली के रंग से हमारा चेहरा विभिन्न रंगों से भरपूर हो जाता है ठीक उसी प्रकार जीवन में खुशी एवं सुख के रंगों से सबका जीवन सदा के लिए रंग जाए। इन्हीं आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ दीदी ने के समस्त बक्सर वासियों के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में भाजपा की महिला प्रदेश पैनलिस्ट रानी चौबे ने भी शिरकत की एवं बताया कि अपने जीवन काल में उन्होंने होली मिलन समारोह तो अनेक देखें लेकिन ऐसी विचित्र होली जिससे कि सारा जीवन खुशी एवं शांति के रंगों से सदा के लिए भरपूर हो जाए ऐसा पहली बार उन्होंने अनुभव किया। इस समारोह में रमेश चंद्र उपाध्याय, संतोष कुमार उपाध्याय, वशिष्ठ सिंह, अरविंद चौबे एवं विशेष रूप से मीडिया बंधुओं ने भी शिरकत की एवं संस्था के सैकड़ों भाई बहनें उपस्थित रही।