न्यूज विजन। बक्सर
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकरौल मुख्य नहर में सोंधिला गांव के समीप अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुट गई है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने सोंधिला गाँव स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप सिकरौल लख मुख्य नहर में महिला का शव पानी में दिखा। कुछ ही समय में यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे गाँव में फैल गई। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि, शव की पहचान अभी तक नही हो सकी है। इस सम्बंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि नहर में शव मिलने की सूचना उन्हें ग्रामीणों से प्राप्त हुई है जिसके बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई। मौके पर पहुंची जांच की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।