होली प्रेम सौहार्द और भाईचारे का है पर्व – अमित पांडेय
बीआरएन बक्सर । भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अमित पांडे के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह सह् जिला अध्यक्ष सम्मान समारोह का आयोजन छोटकी सारीमपुर (काली स्थान) में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक राजेंद्र प्रसाद , भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रामकुमार सिंह, केदार तिवारी, राजवंश सिंह ,विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ,राम विनोद चौधरी, बच्चा राय ,धनजी पांडे, लक्ष्मण शर्मा ,पुनीत सिंह , जगदीश राम, सुमन श्रीवास्तव, उपेंद्र पांडे ,शंभू नाथ पांडे, रुकमणी देवी, ज्वाला सैनी ,अजय वर्मा, अमित सिंह, प्रकाश राय ,सविता चौधरी, जयप्रकाश चौबे, सत्येंद्र लाल, आदि ने सामूहिक रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित पांडे ने कहा कि होली प्रेम सौहार्द और भाईचारे का पर्व है। यह होली बक्सर एवं बिहार के लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाए। आप सभी अभिभावक भाई एवं जनता का आशीर्वाद एवं स्नेह सदैव मिलता रहे। होली कार्यक्रम में हजारों लोग सम्मिलित हुए । कार्यक्रम में भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार ऋतु राय ,अशोक मिश्रा, विनय मिश्रा, आर्यन बाबू ,रोहित प्रधान, अभिनंदन ओझा एवम नीरज मिश्रा ने होली के पारंपरिक गीतों को गाकर काफी वाहवाही बटोरा। वहीं सुप्रसिद्ध नर्तकी माही मनीषा के नृत्य को देख लोग होली के रंग मे झुमते नजर आये। भोजपुरी के प्रसिद्ध उद्घोषक रवि रंजन राय एवं विक्की तिवारी ने मंच का संचालन किया। होली मिलन समारोह में सामाजिक एवं राजनीतिक हस्तियां सम्मिलित हुई, जिसमें मुख्य रूप से औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह , कतवारू सिंह , रानी चौबे, पूनम रविदास ,मीना सिंह कुशवाहा ,दुर्गावती चतुर्वेदी ,शीला त्रिवेदी, सुधा गुप्ता , ज्योति भगत, सत्येंद्र सिंह ,धनंजय राय, जयप्रकाश राय, सतीश दुबे ,अमर जायसवाल ,शैलेश राय ,मनोज श्रीवास्तव ,सुनील मिश्रा, सत्येंद्र चौबे, धनंजय मिश्रा, बंटू चौबे, दीपक पांडे ,गोपाल पांडे , विनोद राय, भुटेली तिवारी ,अभिनंदन सिंह ,निशिकांत पांडे ,सौरभ चौबे, विक्की पांडे ,विवेक पांडे, अंकित पांडे आदि उपस्थित रहे।