न्यूज़ विज़न। बक्सर
सदर प्रखंड के जरिगांवा गांव में मंगलवार को फूलशंकरी देवी की पूण्यतिथि पर गरीब, असहाय, विधवा और दिव्यांगों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। वहीं दरिद्रनारायण को भोजन कराया गया। बता दें कि सैकड़ों असहाय महिला एवं पुरूषों के बीच वस्त्रों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन फूलशंकरी देवी कल्याण एवं विकास संस्था की ओर से किया गया।
मौके पर संस्थान के अध्यक्ष सह कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बक्सर के निदेशक डॉ मोहन चौबे ने वस्त्र का वितरण किया और उसके बाद भोज का आयोजन किया गया। वहीं संस्थान के सचिव टीएन चौबे, ट्रेजरर संजीव कुमार, सरपंच अखिलेश चौबे, सत्यनारायण दुबे, हरिनारायण चौबे, विनय यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण व प्रबुद्धजन मौजूद थे। संस्थान के अध्यक्ष डॉ चौबे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज से बहुत कुछ मिला है, अत: उसका यह परम कर्त्तव्य बनता है कि वह भी इस समाज के असहाय लोगों का मदद करना चाहिए। इसका सरल उपाय है कि किसी भी मौके पर असहाय, दिव्यांग, विधवा की मदद करना। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों की शादी, बीमारों का इलाज, श्राद्धकर्म में मदद करने के साथ ही जरूरतमंदों की सेवा की जाती है।