न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा इटाढ़ी रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में स्वास्थ्य उप केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य उप केंद्र के संचालन से राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के लगभग 800 छात्र छात्राएं, 52 प्रोफेसर, 100 से अधिक स्टाफ एवं परिवार के सदस्यों को लाभ मिलेगा।
स्वास्थ्य उप केंद्र में सोमवार से शनिवार तक 1 जीएनएम की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक सप्ताह में गुरुवार एवं शनिवार के लिए एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईटाढी से एवं एक महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सर सदर से की गई है। मौके पर प्राचार्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, प्रभारी सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य उपस्थित रहे।