के के मंडल महिला महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शहर के नया बाजार के के मंडल महिला महाविद्यालय में बुधवार को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के संस्थापक सह पूर्व सदर विधायक प्रो हृदय नारायण सिंह ने सभी शिक्षक गण और कर्मियों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार भाईचारा बढ़ाने का संदेश देता है। वही छात्राओं ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये दी।

 

होली मिलन समारोह में प्रो. ह्रदय नारायण सिंह ने कहा कि शहर हो या फिर गांव लगभग हर जगह लोगों के बीच मतभेद, आपसी द्वंद, गिला-शिकवा रहता है। लेकिन, होली जैसे त्योहार में लोग सब कुछ भुलाकर गला मिलते हैं और होली का त्योहार मनाते हैं। केके मंडल महिला महाविद्यालय में होली मिलन समारोह का सिलसिला काफी पहले से चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार आपसी सौहार्द का भी संदेश देता है। वहीं समरोह में मौजूद विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ चंद्रेश्वर सिंह ने होली क्यों मनाई जाती है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। होली पर्व के महत्व पर भी उन्हांेने प्रकाश डाला।

 

मौके पर प्रभारी प्रचार्य अनिल कुमार, प्रो परमहंस सिंह, इंद्रमणि लाल, सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, प्रो मनोरमा, काजल,  गुरुदयाल सिंह, रामाकांत, श्रीनिवास सिंह, देवमूर्ति, रामजी सिंह, प्रमोद कुमार, रामनाथ सिंह, प्रशांतकुमार, रवि शंकर सिंह, रीना मिश्रा ने विद्यालय परिवार के अलावा छात्रा काजल, रूबी, ज्योति, कल्पना आदि ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा होली की शुभकामना दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *